Sun. Sep 15th, 2024

जावर में नहीं थमी भारी ओवरलोड डंपरों की दौड़ और रोड पर अतिक्रमण

जावर(रिपोर्ट अनवर मंसूरी)-: पिछले कुछ समय से लगातार जावर के ग्रामीण समस्या झेल रहे हैं । पूर्व में ग्रामीणों द्वारा मौन प्रदर्शन कर आवेदन भी दिया था। लेकिन आज भी ओवरलोड डंपर गांव में से निकल रहे। कुछ पानी बतासे वाले यूपी बिहारी ठेले वाले और दुकानदारों ने रोड पर भी अतिक्रमण कर लिया है जिससे आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती हैं।

सचिव राजेंद्र पाल ग्राम पंचायत जावर

जहां भी अतिक्रमण किया जा रहा है उन्हें नोटिस देकर समझाइए दी जाएगी अगर ठेले वाले और दुकानदार रोड से अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी

Loading

Author

0

Related Post

One thought on “जावर में नहीं थमी भारी ओवरलोड डंपरों की दौड़ और रोड पर अतिक्रमण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *