खंडवा।। सद्भावना मंच द्वारा क्रिकेट वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने विश्व विजेता का खिताब जीतने पर माली कुआं पर मिठाई का वितरण किया। मंच सदस्यों ने भी आपस में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। साथ ही सदस्यों ने मैच के बारे में विश्लेषण भी किया तथा कप्तान रोहित शर्मा के साथ थी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। वर्ल्ड कप जीत कर भारत की टीम ने देश का गौरव बढ़ाया है जिससे देशवासियों को गर्व है। इस अवसर पर मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन,उपाध्यक्ष पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, सुरेंद्र गीते, ओम पिल्ले डॉ जगदीश चौरे,राजेश पोरपंथ,एन के दवे,आनंद बुंदेला,राधेश्याम शाक्य, डॉ एम एम कुरैशी,नारायण फरकले,सुभाष मीणा, त्रिलोक चौधरी,आदि मौजूद थे।