Fri. Sep 13th, 2024

पत्रकारों से सूत्र पूछने का पुलिस को कोई अधिकार नहीं- सुप्रीम कोर्ट

सूत्रों के हवाले से खबर लिखने वाले पत्रकारों के लिए अच्छी खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर से पुलिस विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों पर जमकर निशाना साधा है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ की बेंच ने पुलिस को भारतीय संविधान के आर्टिकल 19 और 22 की याद दिलाई है।

चीफ जस्टिस ने कहा कि, ‘पत्रकारों के मौलिक अधिकारों की स्वतंत्रता के खिलाफ पुलिस किसी भी पत्रकार से उनकी खबरों के लिए सूत्र नहीं पूछ सकती है। यहां तक की कोर्ट भी उन्हें ऐसा करने के लिए बाध्य नहीं कर सकता।’चीफ जस्टिस ने कहा कि, ‘आजकल ये देखने को मिल रहा है कि बिना किसी ठोस सबूत और बिना जांच के पत्रकारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर लिए जाते हैं। श्रेष्ठ बनने के चक्कर में पुलिस पत्रकारों की स्वतंत्रता का हनन कर रही है।

आपको बता दें कि सूत्रों के हवाले से चलने वाली खबरों के कई मामले कोर्ट में जा चुके हैं। कोर्ट ने पत्रकारों से खबरों के सूत्र बताने का आदेश भी दे चुके हैं लेकिन चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के इस फैसले के बाद मीडिया जगत में उत्साह है।

जानकारी के लिए बता दें कि हमारे देश में किसी विशेष कानून के जरिए पत्रकारों को अधिकार हासिल नहीं हैं। पत्रकारों के लिए अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार बाकी नागरिकों की तरह संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (a) के अंतर्गत ही मिले हुए हैं।

पत्रकारों को अपने सूत्र को गोपनीय रखने का अधिकार प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया एक्ट 1978 के तहत मिला हुआ है। इसमें 15 (2) सेक्शन में साफ तौर पर लिखा हुआ है कि किसी भी पत्रकार को खबरों के सूत्र की जानकारी के लिए कोई साईबाध्य नहीं कर सकता लेकिन प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के नियम कानून कोर्ट में लागू नहीं होते हैं। इसके आधार पर कोर्ट में किसी तरह की छूट की मांग नहीं की जा सकती है।
माननीय सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के फैसले की कई राष्ट्रीय पत्रकार संगठन के पदाधिकारीयों ने सराहना की है जिसमे संदीप काले, दिव्या भोसले, मसूद जावेद क़ादरी, फिरोज पिंजारी, गजेन्द्र माहेश्वरी, चंद्र शेखर चौहान, मोहम्मद परवेज, असलम कुरैशी, हमीद कुरैशी, अज्जू शेख, हसन रशीद, फीरोज भाई, शकील खान, मुलायम वाला, अशोक सोनी,मुफ्ती नदवी, अकबर शेख, सुनील कुमार मिश्रा, तालिब हुसैन, मोहम्मद हसन, वसीम खान, जफर खान, एडवोकेट , सईद नादा, यशवेंद्र हजारी, श्याम शुक्ला, सुखदेव जाधव, अकरम कुरैशी, शैलेश पालीवाल, बरसाना, अंकुल प्रताप सिंह, दिलीप सेंगर, जहीद मंसूरी, निशीकांत, नूर मोहम्मद और कई समाचार पत्रों के प्रधान संपादक, चीफ ब्यूरो , पत्रकार गण आदि ने सराहना की है

Loading

Author

0

Related Post