Mon. Sep 16th, 2024

खालवा क्षेत्र में झमाझम बारिश क्षेत्र में हो रही अच्छी वर्षा

खंडवा।। खालवा में सोमवार की शाम पांच बजे से झमाझम बारिश का दौर चालू । इससे जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली वहीं किसानों की चिंता भी दूर हो गई।
सोमवार की शाम को करीब पांच बजे से उमड़-घुमड़ कर रहे बादलों ने मेघ का रूप ले लिया। देखते ही देखते नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश होने लगी। बारिश से जहां भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली वहीं नगर के कुछ इलाकों में बच्चों ने बारिश के पानी में भी खूब आनंद लिया।
खालवा के साथ ही नगर से सटे सांवली खेड़ा, कालापाठा, मल्हारगढ़, खुर्द, लखौरा,सहित दर्जनों गांवों में बारिश से लोगों ने राहत महसूस की। खालवा से देवली दोगालिया मार्ग पर कहीं पेड़ रोड पर धरासाही है जो रोड साइड में गिरे हैं कभी भी कोई हादसा हो सकता है। कहीं आधी अधूरी पुलियाओं से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। देवली दोगालिया मार्ग सहित विभिन्न मार्गों पर जल जमाव रोड पर हवा आंधी में गिरे पेड़ों से लोग परेशान है ।

Loading

Author

0

Related Post