जावर । आज से देश भर में भारतीय न्याय संहिता लागू होने के अवसर पर जावर पुलिस थाना परिसर में जन जागरूकता के लिए जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि रूप सरपंच अमित मालवीय वरिष्ठ नेता गण अधिवक्ता गण समाजसेवी डॉक्टर बैंक कर्मी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आमजन शामिल हुए। 1860 में अंग्रेजों द्वारा लागू की गई भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता व साक्ष्य अधिनियम में जरूरी बदलाव कर इन्हें स्वतंत्र भारत में आज की परिस्थितियों के अनुसार बनाकर लागू करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह ने गंभीरता से सोच विचार कर बदलाव किया है। एक दवाई बार-बार लेने से वह भी प्रभावी तौर पर असर नहीं करती है वैसी ही स्थिति आज पुराने कानून की रह गई थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकों की कठिनाई को महसूस करते हुए अच्छी तरह से समझ कर इसमें विशेष बदलाव किए हैं। यह बदलाव न सिर्फ परिभाषित किया गया है। बल्कि परिलक्षित भी हो रहा है। आपने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति को न्याय देर से मिले तो उसका कोई महत्व नहीं रह जाता है। वह परेशान होकर या तो समझौता कर लेता है या केस छोड़ देता है। नए कानून में महिलाओं के विभिन्न प्रकार के उत्पीड़न पर त्वरित न्याय मिलने की व्यवस्था भी की गई है। शासन प्रशासन एवं आम जनता के बीच इसके प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। लोगों में नए कानून के प्रति जागरूकता लाने में आप सबका सहयोग अपेक्षित है।
कार्यशाला मैं थाना प्रभारी जेपी वर्मा ने नए कानून एवं सामान्य रूप से आपराधिक प्रकरणों में उपयोग में लाई जाने वाली धाराओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया। सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार राठौर ने आभार माना। कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्ति, पुलिसकर्मी एवं महिलाएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुई।