Mon. Sep 16th, 2024

सद्भावना के आमने-सामने कार्यक्रम में आए मेडिकल कॉलेज डीन एवं सीएमएचओ।

खंडवा।। सद्भावना मंच द्वारा डॉक्टर्स डे पर आयोजित आमने-सामने कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ एस एल दादू एवं सीएमएचओ डॉ जुकतावत आए। सर्वप्रथम डॉक्टर्स डे पर उनका सम्मान किया गया। अपनी बात रखते हुए मेडिकल कॉलेज डीन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के पास ही आईटीआई की 15 एकड़ जमीन आवंटित होकर स्वीकृत हो गई है। शीघ्र इस पर अलग से मेडिकल कॉलेज का सर्व सुविधा युक्त,आधुनिक हॉस्पिटल बनेगा। मंच सदस्यों ने उनसे मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल के तालमेल के आभाव की शिकायत की। सीएमएचओ डॉक्टर जुगतावत ने जिले की एवं जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में बताया। उन्होंने सदस्यों की इस बात को माना की डॉक्टर के व्यवहार के कारण असंतोष बढ़ता है। जिसे दूर किया जाएगा। सदस्यों ने कहा डॉक्टर समय के पाबंद हो उनके द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस को प्रोत्साहित नहीं किया जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद जैन ने की। उन्होंने कहा स्वास्थ्य सेवाएं आमजनों तक सुगमता से पहुंचे इसका ध्यान रखा जाना चाहिए। 34 साल से खंडवा में कार्यरत डॉक्टर जुगतावत को तो उन्होंने व्यंगात्मक लहजे में चुनाव लड़ने तक की सलाह दे डाली। इस अवसर पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, प्रमोद जैन, सुरेंद्र गीते, मल्लू राठौर, सुनील जैन, ओम पिल्ले, आनंद विभाग के मंसारेजी,डॉ जगदीश चौरे, राजेश पोरपंथ कैलाश शर्मा, नारायण फरकले, मुरली कोडवानी, अर्जुन बुंदेला, प्रकाश कनाडे, सुभाष मीणा आदि मौजूद थे।

Loading

Author

0

Related Post