जावर:- माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक प्राधिकरण खंडवा के अध्यक्ष/प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती ममता जैन के मार्गदर्शन में एवं सचिव/जिला न्यायाधीश श्री यशवंत मालवीय जी के समन्वय से पर्यावरण संरक्षण हेतु पंच ज अभियान चलाया जा रहा है।ग्राम जावर में खारदा सरकार हनुमान मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कार्य किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री अनुप कुमार सिंह ने पर्यावरण संरक्षण हेतु जगह चिन्हित कर बुधवार 03/जुलाई/24 को खारदा सरकार जावर में प्रकृति प्रेमी श्रीश्री 1008 श्री दयालगीरी महाराज एवं खंडवा कलेक्टर श्री अनुप कुमार सिंह द्वारा खारदा हनुमान मंदिर परिसर में पहुंच दर्शन कर आम का पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।एक पेड़ मां के नाम के साथ ही सभी ने एक-एक पेड़ लगाया एवं जीवित रखने का संकल्प लिया। प्रकृति प्रेमी श्री कावेश्वर महाराज ने लाखों पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों को प्रेरित करने का काम किया है।
इस अवसर पर सरपंच अमित मालवीय, निरीक्षक जी पी वर्मा,पैरालीगल वालंटियर नारायण फरकले,उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार राठौड़,संतोष जायसवाल,शैलेन्द्र सोहनी,कोमल पांचाल, कैलाश तिवारी,गौरव रघुवंशी इंजीनियर,दिलीप कुमार कैथवास,अरविंद पाटीदार,सारिका बाथो, आशीष गावंडे,अंकित गुप्ता,बब्लु राव,अखिलेश कनाडे,अखिलेश सातले, महेंद्र यादव,राहुल मालवीय, रविन्द्र सोनोने,सचिव मांगीलाल राठोर,रोजगार सहायक मुकेश तंवर, पप्पू बौरासी,जगदीश फुलरे, मनोहर बोरियाले शिवराम मांडे सहित अधिकारी कर्मचारियों सहित 50 ग्रामीण मोजूद थे।