खंडवा।। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा सप्ताह का शुभारम्भ वृक्षा रोपण के साथ दिनांक 01-O7-2024 को जिला खण्डवा के ब्लाक खालवा में कृषि विभाग और एच.डी.एफ.सी. अर्गो कंपनी के सोजन्य से किया गया | जिसमे कृषको को फसल बीमा पाठशाला के तहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कि पूरी जानकारी दी गयी | फसल बीमा सप्ताह 1 जुलाई से 7 जुलाई तक जिले के समस्त ग्राम में आयोजित किया जायेगा और किसानो को फसल बीमा के लाभ कि जानकारी एच.डी.एफ.सी. अर्गो कंपनी के ब्लाक प्रतिनिधियों द्वारा प्रदान कि जाएगी |
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विभाग से श्री मति नीलिमा मौर्य , श्री मति कविता मंडलोई , सरपंच श्री शंकर टेकाम एच.डी.एफ.सी. अर्गो कंपनी से जिला प्रबंधक राहुल सोनी जिला प्रतिनिधि भूपेंद्र पालीवाल एवं समस्त ब्लाक प्रतिनिधि उपस्थित रहे |