शिक्षा के हाल है बेहाल ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं है पर्याप्त शिक्षक
जावर।। जावर जनशिक्षा केंद्र अंतर्गत शासकीय हाईस्कूल सुकलई (जामली सैयद) में प्रभारी प्राचार्य सुखलाल सोलंकी को शाला में स्टाफ़ से, पालकों से एवं ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करने एवं सभी के खिलाफ झूठे केस कर देने की धमकियां देने के कारण ग्राम सरपंच विक्रम सिंह एवम जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामपाल सिंह सोलंकी तथा एस एम डी सी अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत की गई, और आज स्कूल में पहुंचकर बिना सूचना गैरहाजिर प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध पंचनामा भी बनाया जिसके चलते आज जिला शिक्षा अधिकारी ने सुखलाल सोलंकी को हाई स्कूल सुकलई से हटाकर शैक्षणिक व्यवस्था अंतर्गत कन्या माध्यमिक शाला कालमुखी कर दिया गया है। ज्ञात हो कि सुखलाल सोलंकी का सेवा चरित्र बरसों से ही विवादास्पद रहा है।
पिछले दिनों भी इसने स्कूल में जहर पीकर जान देने की खूब नौटंकी भी की थी तथा स्टाफ़ को फँसाने की कोशिश की थी। ऐसे ही बार बार अपनी कथित झूठी बयानबाजी से स्टाफ़,अधिकारियों एवं ग्रामीणों को परेशान करता एवं धमकाता आ रहा था। शाला में पदस्थ शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी पूर्व में लामबंद होकर इसके खिलाफ डी ई ओ को आवेदन देकर इसे हटाने की मांग भी की थी।