अवैध वसूली के आरोप में एक्शन, मोरटक्का पुल से प्रतिबंध के बावजूद निकल रहे थे भारी वाहन
खंडवा।। खंडवा जिले में एक चौकी प्रभारी और आरक्षक को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने की है। गौरतलब है कि मोरटक्का पुल से प्रतिबंध के बावजूद भारी वाहन निकलते थे। जब मीडिया के सामने एक स्टिंग ऑपरेशन में ट्रक ड्राइवरों ने खुलासा किया था कि उन्हें पुलिस को एक वाहन के पीछे 2500 रूपए देना पड़ते हैं। तब जाकर ब्रिज से वाहन पार हो पाता है।
समाचार पत्रों ने इस मामले को प्रकाशित किया था। इंदौर आईजी अनुराग ने इस खबर को संज्ञान में लिया। वे उस दिन ओंकारेश्वर दौरे पर थे, जहां उन्होंने खंडवा और खरगोन एसपी को निर्देश दिए कि इस मामले में संबंधितों पर कार्रवाई की कीजिए। खरगोन एसपी कर्मवीर शर्मा ने बड़वाह थाना के दो आरक्षक और खंडवा एसपी मनोज राय ने मोरटक्का चौकी प्रभारी शिवराम जाट सहित आरक्षक अंकित को निलंबित कर दिया।