खंडवा:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सत्र 2024-25 हेतु चयनित पैरालीगल वालंटियर्स हेतु ए०डी०आर सेंटर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती ममता जैन की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव/जिला न्यायाधीश श्री यशवंत मालवीय के समन्वय से शनिवार 6 जुलाई 2024 को नालसा, सालसा, व विभिन्न कानून व जन उपयोगी योजनाओं व पैरालीगल वालंटियर्स के कर्तव्य आदि के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में न्यायाधीशगण श्री एम०के० मण्डलोई, श्री नीरज मालवीय, श्रीमति प्रार्थी पटेल, श्री अरविंद सिहं टेकाम, श्री कमलेश कुमार कौल, श्री परमानंद चौहान, श्रीमति ज्योति सिह टेकाम, श्री जगत प्रत्ताप अटल. सुश्री सैफी ताजिर तमन्ना, श्री रविशंकर भलावी, श्रीमति स्मृति सोनी जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अनुपमा मुजाल्दे, व जेल विभाग से श्री ललित दीक्षित व लोक सेवा प्रबंधक शैलेन्द्र सिहं जाधम,श्री टीका सिह बिल्लौरे बाल सरंक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास खण्डवा, श्रीमती सीला सावरे, प्रशासक वन स्टाप खण्डवा आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीमति ममता जैन द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कहा गया कि अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करना ही ईमानदारी है तथा पैरालीगल वालंटियर्स का कार्य व कर्तव्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि न्याय को हर घर पहुँचाने में पैरालीगल वालंटियर्स सेतू का काम करते है. इसी के साथ उनके द्वारा पैरालीगल वालंटियर्स को विभिन्न कानून आदि की जानकारी दी गयी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/जिला न्यायाधीश श्री यशवंत मालवीय ने विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की एवं मध्यस्थता की महत्वपूर्ण जानकारी दी।उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्री एम०के० मण्डलोई द्वारा एस. सी.एस. टी एक्ट, तृतीय एडीजे जिला न्यायाधीश श्रीमति प्राची पटेल द्वारा महिलाओं से सबंधित कानून व पाक्सों पर, मुख्य न्यायिक मजिस्टेट श्री परमानद चौहान द्वारा लोकउपयोगी अधिनियम, भरण पोषण आदि न्यायाधीश सुश्री सैफी ताजिर तमन्ना द्वारा किशोर न्याय बोर्ड आदि, जिला विधिक सहायता अधिकारी कु० अनुपमा मुजाल्दे द्वारा विधिक साक्षरता शिविर, पीएलवी के कर्तव्य आदि, उप जेल अधीक्षक श्री ललित दीक्षित द्वारा जेल में पैरालीगल वालंटियर की भूमिका के बारे में विभिन्न कानून की जानकारी दी,महिला बाल विकास व लोक सेवा आयोग आदि के संबंधित अधिकारी द्वारा जन्म प्रमाण, आय, जाति प्रमाण पत्र आदि विभिन्न लोकउपयोगी व जनकल्याणकारी योजना की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन विधिक सहायता अधिकारी ने किया इस एक दिवसीय पैरालीगल वालंटियर प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल सभी को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।