जावर।। उन्नीस दिसंबर से लापता व्यक्ति की तलाश में परिजनो ने रिश्तेदारों एवं जहां भी जानकारी मिलीवहा तलाश कर चुके हैं। लेकिन कोई पता नहीं चला अब जवाबदार विभागो के बीच फुटबाल बन गए हैं। परेशान परिजनों की समझ नहीं आ रहा कि आखिर वह किससे फरियाद करें।खंडवा जिले के जावर थानांतर्गत जावर निवासी मुकेश दांगोड़े (52) उन्नीस दिसंबर को घर पर बिना कुछ बताएं कहीं चले गए थे । जब वह घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने रिश्तेदारों में और आसपास गांव में ढूंढने लगे जब वह नहीं मिले तो जावर थाने पर पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज कराई। सात महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई पता नहीं चला अब परिजनों की समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर वह किसके पास गुहार लगाएं, जिससे लापता मुकेश दांगोड़े का पता चल सके।
अगर कहीं कोई जानकारी मिले या पता चलता तो दिए गए परिवार जनों के नंबरों पर संपर्क कर जानकारी देवे।
मो. 79875 67069