भूमाफियाओं के हौसले बुलंद वृद्धा की जमीन को फर्जी कागजात तैयार कर बेच दी।
खंडवा।। खंडवा जिले में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं। अधिकारियों से मिलीभगत कर सरकारी और गैर सरकारी जमीनों के फर्जी तरीके से कागज तैयार कर बेची जा रही है। इस खेल में राजस्व से लेकर जवाबदारी विभाग तक भू माफियायो की मदद कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुंदी थाना क्षेत्र के ग्राम गुयडा में सामने आया जहां बेखोफ भूमाफियाओं ने एक वृद्ध महिला की जमीन को फर्जी आधार कार्ड बनाकर लाखों रुपए में भेज दी जिस श्रद्धा के नाम जमीन थी उसे पता ही नहीं चला कि उसके नाम से किसी दूसरी महिला का फर्जी आधार कार्ड बनकर जमीन भेज दी गई है। जिस महिला का फर्जी आधार कार्ड बनाया गया उसे मात्र ₹1600 देकर यह काम कराया गया है। जब मामला उजागर हुआ तो पीड़ित महिला ने पुलिस थाने जाकर फर्जीकागज तैयार कर रजिस्ट्री करने वालों की शिकायत की जिसके बाद जमीन के दलालों में हड़कंप मच गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता लुमाबाई पति स्वर्गीय देवी सिंह पवार उम्र 45 वर्ष निवासी मंडी के पीछे बुखार दास छनेरा ने बताया कि मैं पढ़ी-लिखी नहीं हूं 10 साल पहले मेरे पति की मृत्यु हो गई थी छनेरा के सलीम सौदागर ने मुझे बहन बनाया है। करीब एक महीने पहले सलीम सौदागर मेरे पास आया और बोला कि लुमा बहन मेरा सेट तेरे नाम से मुंदी में जमीन खरीद रहा है तुम चलो तुम्हारा खर्चा पानी मिल जाएगा तो मैं सलीम सौदागर के कहने पर पुनासा रजिस्ट्री ऑफिस चले गई वहां जाकर सलीम ने मेरे नाम का गलत तरीके से सुमन भाई पति बसंत निवासी गुयड़ा के नाम का फर्जी आधार कार्ड और उस पर फोटो और नंबर भी अंकित कर दिए मुझे जमीन मालिक बनकर स3,15 एकड़ जमीन बेच दी दो रकबे में रजिस्ट्री कार्रवाई 2:15 एकड़ व जैद पिता शकील जोया लोहार के नाम एक एकड़ की रजिस्ट्री करवाई गई। ऐसे कहीं एकड़ जमीन ऐसे लोगों ने उल्टा सीधा कर खरीद ली है जवाबदारी विभाग ऐसे लोगों की जानकारी निकाल कर जांच करें। ऐसे लोग इनकम टैक्स की भी आंखों में भी धूल झोंक रहे हैं। फिलहाल जमीन का अब तक नामांकन नहीं हुआ पीड़ित महिला लुमाबाई ने बताया कि मुडी में मेरे नाम से कोई जमीन नहीं है मेरा नाम तो लुमाबाई है जबकि जमीन की असल मालिक सुमन भाई बताई जा रही है फिलहाल पीड़ित महिला ने इस मामले में पुनासा चौकी में आवेदन पेश किया है मामले की जांच मंडी पुलिस को दी गई है।