दो आरोपियों से 14 लाख रुपये कीमत की 2.75 किलोग्राम चरस एवं नगदी 87500 रुपये बरामद
खंडवा।। पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध रूप से मादक पदार्थों का व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। इसी के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा(शहर) श्री महेंद्र तारणेकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द सिंह तोमर के मार्गदर्शन मे थाना पदमनगर निरीक्षक अशोक चौहान एवं उनके स्टाफ द्वारा दिनांक 12.07.24 को थाना पदम नगर मे 8,21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर 2 किलो 750 ग्राम मादक पदार्थ चरस जप्त किया गया है।
थाना पदमनगर के उपनिरीक्षक वीरेंद्र अहिरवाल को दिनांक 11.07.24 को देर रात मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि नए बस स्टैन्ड खंडवा मे यात्री प्रतीक्षालय के पास दो व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ चरस बिक्री के लिए खड़े है और इस सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर विधि अनुसार कार्यवाही करने हेतु दो गवाहों को तलब किया गया और मौके पर पुलिस स्टाफ व स्वतंत्र साक्षियों सहित मय शासकीय वाहन के मौके पर मुखबिर के बताए अनुसार यात्री प्रतीक्षालय पहुच कर दो संदिग्ध व्यक्ति मिले उनदोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम 01 अताऊर रहमान पिता हबीब शेख जाती मुसलमान निवासी परशुरामपुर थाना फनेहरा जिला मोतीहरी, राज्य बिहार। 02 उपेन्द्र मुकियाबी पिता भायराव मुकियाबी निवासी कुनवार थाना पिपरा जिला मोतीहरी राज्य बिहार के होना बताए। दोनों संदिग्धों को मुखबिर से मिली सूचना के बारे मे अवगत कराया गया। विधि अनुसार कार्यवाही करते हुए आरोपी अताऊर रहमान के कब्जे से कुल 950 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस एवं नगदी 3050 रुपये गवाहों के समक्ष जप्त किया गया एवं आरोपी उपेन्द्र मुकियाबी के कब्जे से कुल 1 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस एवं नगदी 84500 रुपये गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ पर दोनों ने बताया कि उक्त माल चरस अब्दुल रउफ पिता अर्जुन पठान निवासी जिंसी थाना मल्हारगंज, इंदौर अर्बन, मध्य प्रदेश का है और उसी को देने जा रहे थे। दोनों आरोपियों को दिनांक 12.07.24 को धारा 8,21 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मौके की कार्यवाही पूर्ण कर थाना पदम नगर लाकर असल अपराध क्रमांक 225/24 धारा 8,21 NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे किया गया है।
दोनों आरोपियों को दिनांक 12.07.24 को विशेष न्यायालय एनडीपीएस कोर्ट खंडवा के यहाँ पेश कर मादक पदार्थ चरस एवं अन्य आरोपी के संबंध मे पूछताछ हेतु पुलिस रिमान्ड प्राप्त किया गया है।
आरोपी:- 01 अताऊर रहमान पिता हबीब शेख जाती मुसलमान निवासी परशुरामपुर थाना फनेहरा
जिला मोतीहरी, (बिहार)
02 उपेन्द्र मुकियाबी पिता भायराव मुकियाबी निवासी कुनवार थाना पिपरा जिला मोतीहरी (बिहार)
03 अब्दुल रउफ पिता अर्जुन पठान निवासी जिंसी थाना मल्हारगंज, इंदौर अर्बन (म.प्र.)
जप्त मशरुका:- 01. मादक पदार्थ चरस कुल मात्रा 2 किलो 750 ग्राम कीमती 14 लाख रुपये।
- नगदी 87550 रुपये।
सराहनीय भूमिका:- थाना पदमनगर के थाना प्रभारी श्री अशोक चौहान, उनि वीरेंद्र अहिरवाल, प्रआर 99 अताउल्ला खान, प्रआर 588 रणवीर सिंह, प्रआर 481 नवल सिंह, आर. 684 दिपेन्द्र, आर 344 रविंद, आर. 500 सुरेश परमार एवं आर 56 रूपेश की सराहनीय भूमिका रही है।