Fri. Sep 13th, 2024

सांसद एवं डीआरएम का माना आभार नागपुर, खंडवा ट्रेन जल्दी शुरू हो।

गुरु पूर्णिमा पर्व पर 19, 20, एवं 21 जुलाई को कटनी से भुसावल तक 3 दिन स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की

खंडवा, गुरु पूर्णिमा पर्व को लेकर सद्भावना मंच द्वारा रेलवे जीएम एवं डीआरएम से के नाम ज्ञापन देकर मांग की गई थी कि पर्व के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए  स्पेशल ट्रेन चालू की जाए । इस मांग को पत्र द्वारा भी प्रमुखता से सद्भावना मंच ने उठाया था ताकि बाहर से आने वाले महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं को असुविधाएं न उठाना पड़े। मंगलवार को डीआरएम एवं क्षेत्रीय सांसद ने सद्भावना मंच एवं श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए गुरु पूर्णिमा पर्व के दौरान 19 20 21 जुलाई को कटनी से भुसावल तक 3 दिन स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है । सद्भावना मंच  अध्यक्ष प्रमोद जैन ने इस घोषणा का स्वागत किया है तथा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एवं डीआरएम इति पांडे का आभार माना है । तथा जी आर एम एवं सांसद से शीघ्र काफी समय से लंबित मांग नागपुर खंडवा दादाजी एक्सप्रेस को भी शुरू करने की मांग की है।

Loading

Author

0

Related Post