जावर।। खंडवा से जावर और मुंदी तक लगभग 35 किलोमीटर लंबी सड़क जगह-जगह से टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। कुछ वर्षों पहले रोड लाखों करोड़ों की लागत से बनाया भी गया था कुछ समय बाद फिर उसी रोड को रिपेयरिंग कराकर गढ़ों को भर दिए और बड़े-बड़े बिल लगा दिए गए। लेकिन इसके बाद फिर समय पर मरम्मत कार्य भी नहीं करवाया गया। इस कारण सड़क टूटकर गहरे गड्ढों का रूप ले चुकी है।अब वहां चलने वाले हजारों वाहन और राहगीरों की समस्या और बढ़ गई है रोड कहां है और गड्ढा कहां है पता ही नहीं चलता कहीं हादसे हो चुके हैं कई लोग चोटिल होने के साथ ही काल के गाल में भी समा चुके हैं। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इस बारे में बार-बार अवगत कराया गया, लेकिन इस खस्ताहाल सड़क की ओर कोई भी सुध नहीं ले रहा। क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग से वाहन चालक व राहगीरों को गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोड पर हुए जगह-जगह बड़े-बड़े गढ़ों में जब पानी भर जाता है जिससे लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ जाती है। इस रोड की तरफ ना तो सरकार का ध्यान है और नहीं स्थानीय नेताओं का, जिससे आम लोगों में सरकार व जवाबदारी विभागों के प्रति रोष व्याप्त है।
खंडवा से जावर मुंदी रोड की हालत पिछले कई वर्षों से खस्ता हालत है। कई बार हादसे हो चुके है। कई बार लोगों ने आवाज भी उठाई लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली। जबकि इस क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग से गुजरने में काफी परेशानी होती है। लोगों ने बताया कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका हैं।रोड पर बड़े-बड़े गड्डो की चादर बिछी है। अब टूटी हुई सड़कों पर हादसों से इंकार नहीं किया जा सकता। पता ही नहीं चलता कहां रोड है और कहां गड्डा ।