गरुपूर्णिमा के महत्व एवम गुरु शिष्य के संबंध कै बारे में बताया
जावर।। सी एम राइज शा उ मा विद्यालय जावर में गरुपूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया शासन के निर्देशानुसार दो दिवसीय कार्यक्रम विद्यालय में संपन्न हुआ इस अवसर पर विशेष पार्थना सभा का आयोजन किया गया विद्यालय के शिक्षकों द्वारा गरुपूर्णिमा के महत्व एवम गुरु शिष्य परंपरा पर प्रकाश डाला गया साथ ही विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा गरुपूर्णिमा पर कविता एवम संस्मरण प्रस्तुत किये गए विद्यालय में सभी छात्रों के “प्राचीन काल मे प्रचलित गुरुकुल व्यवस्था एवम उसका भारतीय संस्कृति पर प्रभाव ” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विद्यार्थियों ने उत्साह से सहभागिता की गया।
द्वितीय दिवस रविवार को आयोजित कार्यक्रम में छात्रो द्वारा गुरुओं का सम्मान किया एवम गरुपूर्णिमा पर अपने अनुभव एवम विचार व्यक्त किये इस अवसर पर संस्था प्राचार्य श्रीमती दीपिका साकल्ले द्वारा छात्रो को गुरु के महत्व को बताया गया संचालन डी पी मालाकार एवम आभार ओपी यादव sir द्वारा किया गया