*खंडवा राई -:* एक और जहां शासन अंतिम व्यक्ति को पंचायत राज्य व्यवस्था से जोड़ने एवं ग्रामीणों को शासकीय निर्माण कार्यों में पारदर्शिता लाने हेतु प्रयासरत हैं। वही जवाबदार अफसरो का पंचायत सचिव और ठेकेदारों पर मेहरबान रहने से ठेकेदार निर्माण कार्यों में मनमानी कर शासन के पैसे का दुरुपयोग कर ग्रामीण क्षेत्रों में घटिया निर्माण किया जा रहा है। एक ऐसा ही मामला घटिया नाली निर्माण का ग्राम पंचायत राईखुटवाल के अधीन आने वाले ग्राम बड़गांवमाल का है। जहां ठेकेदार ने अपनी मनमर्जी से नाली निर्माण कर चलता बना।जिससे से कहीं पर नाली निर्माण हुआ और कहीं पर छूट गया। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण दिनेश हरबोले ने बताया कि जब नाली निर्माण हो रहा था तब मैंने कहा ठेकेदार से कि बीच-बीच में छोड़कर इधर-उधर नाली निर्माण क्यों कर रहे हो तो उन्होंने बोला कि बाद में कर देंगे। इसी प्रकार कालू राम ने बताया कि मेरे घर के पास अधूरी नाली निर्माण कर चले गए जिससे मेरे घर में ही नाली का गंदा पानी आएगा। हम सभी बिमारी के शिकार होंगे।
*इनका कहना है।*
*महेश कटारे इंजीनियर जनपद पंचायत खंडवा।*
*बड़गांवमाल में जहां नाली निर्माण हुआ है मेरी जानकारी में नहीं मैं जहां कर देखूंगा इसके बाद ही आपको कुछ बता पाऊंगा।*
*मोहन पंच बड़गांवमाल -पूरी नाली बिना सरिया से निर्मित की गई है हमने पूछा तो ठेकेदार ने बोला कि मैं ऐसी ही बनाता हूं। तुम इंजीनियर मत बनो। फोटो-नाली निर्माण में सरिया की जगह बलियों का उपयोग।*