Fri. Sep 13th, 2024

गुरु पूर्णिमा पर लाखों भक्त पहुंचे खंडवा किए दादाजी के दर्शन जावर क्षेत्र में भी हुए जगह-जगह भंडारे

जावर।। मध्यप्रदेश के खंडवा स्थित दादा धूनीवाले के दरबार में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जा रहा है। जिसको लेकर शनिवार से ही दादाजी के भक्तों का तांता लगना शुरु हो गया था ।

दादा दरबार का मंदिर का स्वरुप 50 साल पुराना बताया जाता है। शनिवार को करीब 1 लाख के आसपास भक्तों ने दर्शन किया। इसके बाद गुरु-शिष्य की समाधि पर मत्था टेक कर धूनी माई में आहूति दे रहे हैं।

जावर में जगह-जगह आयोजित किए जा रहे भंडारे

दादा धूनीवाले के भक्तों द्वारा जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यहां अतिथि देवो भव: की भावना को लेकर लोगों ने व्यापार, प्रतिष्ठान बंद रखें हैं।

जावर बस स्टैंड हल्दूल बाबा चौक सहित अलग-अलग जगह पर करीब 8 10 स्टॉल लगाए हैं। जिसमें साबूदाने की खिचड़ी सब्जी पूरी अचार पोहा चाय देसी घी का प्रसाद दादा जी के भक्तों को वितरण किया गया।

Loading

Author

0

Related Post