Sun. Sep 15th, 2024

सद्भावना मंच के आमने-सामने कार्यक्रम में आई पर्वतारोही बुलबुल जाट।

खंडवा, हिमालय की एवरेस्ट चोटी पर-5 डिग्री तापमान में 14000 फीट ऊंचाई पर चढ़कर रिकॉर्ड बनाने वाली पर्वतारोही पश्चिम निमाड़ के छोटे से ग्राम काटकूट की रहने वाली बुलबुल जाट सद्भावना मंच के आमने-सामने कार्यक्रम में आई। उन्होंने विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि इस यात्रा में क्या-क्या कठिनाई आई तथा इतनी ऊंचाई पर जहां ऑक्सीजन भी बराबर नहीं मिलती राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर कीर्तिमान बनाया। उन्होंने बताया उनका चयन पांच सदस्यीय दल में हुआ है जो 8 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगा वहाँ सबसे ऊंचे पहाड़ की चोटी पर चढ़कर तिरंगा फहराएगा। इस अवसर पर मंच द्वारा उनका हार्दिक स्वागत किया गया। अध्यक्ष प्रमोद जैन सद्भावना मंच की ओर से उनको शुभकामनाएं दी तथा अपेक्षा की ऑस्ट्रेलिया में कीर्तिमान बनाने के बाद देश आने पर वह सबसे पहले पुनः सद्भावना मंच मान जाएगी सद्भावना मंच आएंगी। इस संसार मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन पूर्व डी एसपी आनंद तोमर, सुरेंद्र गीते, ओम पिल्ले, गणेश भावसार, राजेश पोरपंथ, कैलाश शर्मा, डॉ जगदीश चौरे डॉ एम एम कुरैशी, अर्जुन बुंदेला,ललित चौरे, राधेश्याम साक्य, त्रिलोक चौधरी, सुभाष मीणा, योगेश भावसार, आदि मौजूद थे।

Loading

Author

0

Related Post