जावर।। खंडवा विकासखंड के ग्राम बिजोरा भील एकीकृत हाई स्कूल में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजन किया गया विधि विधान से पूजा अर्चना कर माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के अभियान एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत बिजोरा भील स्कूल प्रांगण में पौधे लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा करने का संकल्प लिया भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष रमाकांत बडगूजर ने कहा माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम सभी को लगाना चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे हमारा आने वाला कल सुरक्षित रहे उन्होंने कहा मां कितने कष्ट सहकर अपने बच्चों का लालन पालन करती है इस प्रकार हमें इस इन पौधों को वृक्ष बनने में सहभागिता निभाता है इस उपलक्ष में भाजपा ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रमाकांत बडगूजर वरिष्ठ अनोखी लाल पटेल प्रिंसिपल सुनील मालवीय सचिव महेश शिंदे इंजीनियर सनोवर खान घनस्याम कदम रामसिंग जमरे विरेंद्र पाटील नारायण पटेल नत्थू मंडलोई ग्राम के वरिष्ठ व बच्चे उपस्थित रहे।