Thu. Sep 12th, 2024

सद्भावना मंच – मित्रता दिवस पर हुआ कार्यक्रम आयोजित।

खंडवा, अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के अवसर पर सद्भावना मंच द्वारा मंगलवार शाम को कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये साथ ही काव्य पाठ एवं मित्रता के गानों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद जैन ने मित्रता की महत्ता को बताते हुए का उदाहरण दिए तथा कहा की कृष्ण एवं सुदामा की दोस्ती सबके लिए एक आदर्श है।एक बार सुदामा कृष्ण से मिलने पहुंचे तो फटेहाल देखकर द्वारपाल ने उसे रोक दिया, किंतु जब इसका पता कृष्ण को लगा तो वह स्वयं सभा से उठकर सुदामा के पास आये तथा उसको गले लगा कर अपने साथ ले गए। इसे देख सभी आश्चर्यचकित रह गए। ऐसी मित्रता एक उदाहरण है सदस्यों ने में मित्रता से संबंधित कई उदाहरण दिए तथा घटनाओं का उल्लेख किया। इस अवसर पर मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन, उपाध्यक्ष पूर्व डीएसपी आनंद बुंदेला ,सुरेंद्र गीते,डॉ जगदीश चौरे,आनंद विभाग प्रमुख के बी मंसारेजी,ओम पिल्लै,गणेश भावसार, राजेश पोरपंथ, सुनील सोमानी, संजय मुदिराज,अशोक पमनानी,कैलाश शर्मा, एन के दवे, अर्जुन बुंदेला, राधेश्याम शाक्य,नारायणफरकले,त्रिलोक चौधरी, चंद्रशेखर सोनी, सुभाष मीणा, आदि मौजूद थे।

Loading

Author

0

Related Post