जावर।। शासकीय हाई स्कूल रोहिणी में आज शिक्षक आदरणीय महेंद्र गुप्ता सर का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत शाल श्रीफल देकर उनका अभिनंदन किया गया विद्यार्थियों द्वारा उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम अध्यक्षता सरपंच रोहिणी श्री लोकेन्द्रसिंह चौहान द्वारा की गई।मुख्य अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कविता वर्मा रही एसएमसी सदस्य श्री मुकेश पटेल श्री बच्चू दादा और ग्रामीण जन उपस्थित रहे पंचायत रोहिणी द्वारा भी श्रीफल और शाल देकर सर का अभिनंदन किया गया।
श्री गुप्ता सर द्वारा शाला को आरो वाटर फिल्टर दिया गया। जिससे साफ और स्वच्छ पानी बच्चों को उपलब्ध किया जा सके। संस्था प्राचार्य श्री शर्मा सर द्वारा गुप्ता सर के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में कैचमेंट शालाओं की प्रधान पाठक नयन सिंह जलसिगोद प्राथमिक शाला रोहणी माध्यमिक शाला रोहणी प्रधान पाठक कलमसर सुरगांव बंजारी प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक विशेष अतिथि के रूप में सी एम राइज जावर प्राचार्य दीपिका सकल्ले उपस्थित रहे। समस्त स्टाफ एवं ग्रामीण सहित बच्चों ने कहा कि हम सभी गुप्ता सर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
अंत में सभी अतिथियों ने भोजन ग्रहण किया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ज्योति सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम का आभार श्री सुरेंद्र यादव द्वारा माना गया। संस्था का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।