खंडवा,सद्भावना मंच द्वारा मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि के पर उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सर्वप्रथम मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन, उपाध्यक्ष आनंद तोमर, सुरेंद्र गीते, के बी मनसारे ने उनके जीवन तथा फिल्म जगत में उनके योगदान बताते हुए कई संस्मरण सुनाए। उसके बाद सुरमई अंदाज में गीत एवं संगीत के साथ उनके लोकप्रिय गाने गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गायक ओमपाल पिल्ले, सुनील सोमानी, कैलाश शर्मा, राजेश पोरपंथ, संजय मुदिराज,अशोक पारवानी अर्जुन बुंदेला ने रफी के प्रसिद्ध गाने गाकर शमा बांध दिया।इस अवसर पर प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डॉ जगदीश चौरे, सुरेंद्र गीते, ओम पिल्लै,गणेश भावसार, राजेश पोरपंथ, राधेश्याम साक्य, त्रिलोक चौधरी, सुभाष मीणा, कैलाश शर्मा, सुनील सोमानी, अर्जुन बुंदेला, संजय मुदिराज , अशोक पारवानी,आदि मौजूद थे।