Fri. Sep 13th, 2024

सकारात्मक सोच के साथ स्वयं के लिए भी समय निकाले जीवन मे आनंद के पलो को महसूस करे……पूजा मालाकार c.e.o

भीकनगांव।। म. प्र. राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा बी आर सी हाल भीकनगाव मे 2 अगस्त को आंगनवाडी कार्यकर्ता के लिए एक दिवसीय अल्प विराम कार्यक्रम मे समापन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि के रुप मे विचार रखते हुए कहा।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना हमको मन की शक्ति देना…से प्रारंभ की सभी प्रतिभागियों ने अपना परिचय नाम बचपन का नाम अभिरुचि के साथ रखा। जनपद पंचायत भीकनगाव मुख्य कार्यपालन अधिकारी पूजा मालाकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि सकारात्मक सोच रखें जीवन में आनंद छोटी छोटी मदद करने से बढ़ता है। खुश रहने के लिए स्वास्थ्य का ध्यान रखें व्यायाम करने से भी आनंद मिलता है।
मास्टर ट्रेनर नारायण फरकले ने फ्रीडम ग्लास विधि के माध्यम से अपने जीवन रुपी गिलास से अपने भीतर झांकते हुए कहा कि शांत समय अल्प विराम को जीवन का हिस्सा बनाएं एवं 5 मिनट का शांत समय देकर स्वयं से जुड़ने की बात कही। मास्टर ट्रेनर गणेश कानड़े ने आनंद विभाग का परिचय दिया एवं विडियो दिखाया। डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर के .बी .मंसारे ने कहा तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए संतुष्टि के भाव हो।लोगों की मदद करें। माफी मांगने एवं माफ करने से भी तनाव से बचा जा सकता है महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपर वाईजर साधना कानुनगो, आगा खां से नेहा कटारे, डॉ अश्विन गंगराड़े ने भी अपने विचार रखें ।

इस अवसर पर नंदराम पेंडारे, भीम सिंह नार्वे, सोनाली प्रजापति ज्योति तोमर, भारती नामदेव, रंजीता वास्कले,मंगला शर्मा, दिपिका फरकले, सहित 60 आंगनवाडी कार्यकर्ता को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये।कार्यक्रम मे रमेश चकवर्ती आनंद क्लब के शैलेन्द्र त्रिपाठी शीतल त्रिपाठी,रंजिता वास्कले सुधीर जायसवाल का सहयोग रहा।

Loading

Author

0

Related Post