खंडवा।। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के नर्मदा हॉस्टल में कई प्रकार की अनियमिताएं चल रही है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अजय बंजारे ने बताया कि पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के नर्मदा छात्रावास में लंबे समय से कई प्रकार की अनियमिताएं चल रही है इन्हीं अनियमितताओं के बारे में पूर्व में भी कई बार प्राचार्य को अवगत करा दिया गया था इसके बावजूद भी प्राचार्य द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने कहा यह छात्रावास को बंद कर दिया जाना चाहिए या तो सही तरीके से सुचारू रूप से संचालित किया जाए इस हॉस्टल का सुचारू रूप से रखरखाव न होने के कारण कई प्रकार की अनहोनी हो सकती है 1 अगस्त को हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी इस घटना के समय हॉस्टल में कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति नहीं था ना ही कोई छात्रावास अधीक्षक या चौकीदार भी मौजूद नहीं था और प्राचार्य महोदय से इसका जवाब मांगा गया तो प्राचार्य महोदय द्वारा कहा गया कि मैंने तो पिछले 6 माह पूर्व से ही शासन को वी आर एस दे चुका हूं अब मेरे से यह कार्यभार नहीं संभाला जाता तभी एबीवीपी के जिला संयोजक हर्ष वर्मा ने कहा कि जब आप इस प्राचार्य पद को नहीं संभाल पा रहे हो तो आप अपना इस्तीफा दीजिए और किसी जिम्मेदार व्यक्ति को इस महाविद्यालय का प्राचार्य नियुक्त किया जाय इस प्रकार की घटना भविष्य में ना हो इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी परिषद ने पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य का घेराव किया महाविद्यालय प्राचार्य का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की और कुलपति के नाम ज्ञापन सौंप कर प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल प्रशासन भी मौजूद रहा पुलिस प्रशासन द्वारा भी विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया और बल प्रयोग करने की धमकी भी दी गई जिसके विरोध में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की एवं चक्का जाम किया और कहा कि पुलिस प्रशासन अपनी हठधर्मिता एवं तानाशाही न अपनाए हम संवैधानिक तरीके से अपनी मांग को रख रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा दादागिरी एवं गुंडागर्दी करके कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है इसके पश्चात एडिशनल एसपी महोदय के द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया गया इसके बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपना धरना समाप्त किया इस दौरान कई दर्शनों छात्र उपस्थित रहे