जावर।। जावर के सैकड़ों की संख्या में कांवरिया का जत्था शनिवार को बाबा नगरी के लिए रवाना हुआ। जावर गांव में स्थित नया श्री राम बाबा महाकाल मंदिर परिसर में कांवरिया एकत्रित हो संगठित होकर एक साथ ओमकारेश्वर और उज्जैन के लिए रवाना हुए।
ये कांवरिया गंगाजल भर जलाभिषेक के लिए भोले बाबा के नगरी के लिये भैरव बाबा मंदिर से प्रस्थान किया। कांवरियों द्वारा अपने कावड़ को आकर्षक रूप से सजाया गया था। लाल वस्त्र व पीला वस्त्र धारण किए पंक्तिबद्ध खड़े कांवरियों के बोल बम जयकारों से पूरा गांव गुंजायमय था। कांधे पर कांवर में लगे घु्घरू की झंकार, बोल बम बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है का नारा लगाते भोले बाबा में लीन कांवरिया झूमते हुए जा रहे थे। कांवरियों का जत्था यह मनोरम ²श्य आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था। सैकड़ों महिला-पुरुष, युवा व बच्चों का झुंड कांवडियो के जत्थे को रवाना करने हेतु उनके साथ-साथ नया श्री राम मंदिर परिसर से भैरव बाबा मंदिर तक पहुंचे।
सरपंच श्री अमित मालवीय पंडित श्री रजनीश भटोरे एवं ग्रामीणों द्वारा कांवडियो का स्वागत करते हुए बाबा महाकाल से शुभ यात्रा की संयुक्त रूप से कामना कि। कांवडियो के जत्थे का नेतृत्व श्री रघुवीर मोरे के साथ ही शांतिलाल जांगड़े राजेंद्र यादव विकास मालवीय बालमुकुंद यदुवंशी अशोक भाऊ बादल यादव भइयु गोलकर राकेश मालवीय लालू कारागीर राजेंद्र यादव कन्नू शिकारी सोनू मोरे गोपाल यादव प्रीतम यदुवंशी राजू मोरे रवि मोरे गोलू दागोड़े रितेश दागोड़े चेतन मालवीय प्रदीप मोरेँ भय्यू गोलकार दाऊ मोरे सहित ग्रामीण आदि कर रहे थे।