Sun. Sep 15th, 2024

श्री तोमर पहुंचे तपोवन बाबा भोले का जलाभिषेक कर किया पौधारोपण

जावर।। सावन का पवित्र पावन माह चल रहा है। और यह महीना भगवान शिव भोले बाबा को सबसे ज्यादा प्रिय है। न केवल इस मौसम में बारिश होती है। बल्कि शिव भक्त बाबा भोले का जल, दूध और अन्य तमाम सामग्रियों से अभिषेक भी करते हैं। बाबा भोले भंडारी के जलाभिषेक के लिए अलग-अलग तीर्थ और पवित्र स्थलों से भी जल लेकर श्रद्धालु शिवालय और ज्योतिर्लिंगों पर जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं।

आज पूर्व राज्य मंत्री एवं मंडी अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर भी अपने ग्रह ग्राम केहलारी के ग्रामीणों एवं मातृशक्ति के साथ कावड़ लेकर तपोवन स्थित बाबा महाकाल के मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने भोले बाबा का जल अभिषेक किया और वहां पौधारोपण भी किया। इसके पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया।

Loading

Author

0

Related Post