Fri. Sep 13th, 2024

आमजन की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों की सूनी कलाई पर बांधी राखी

मोघट थाने में युवाओं ने मनाया रक्षा बंधन पर्व युवाओं से समाज सीखता है.. टी.आई संजय पाठक

खंडवा:-लियो क्लब खंडवा स्पार्कल अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह होरा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास डिस्ट्रीक्ट चेयरपर्सन आर्या शर्मा के मार्गदर्शन में खंडवा के मोघट थाना पहुंच कर लियो बहनों ने पुलिस कर्मियों की सूनी कलाई पर राखी बांधी थाना प्रभारी संजय पाठक की कलाई पर राखी बांधते ही वह भावुक हो गए और बोले 35 वर्षों में पहली बार उनकी कलाई पर राखी बांधी है। ड्यूटी के चलते रक्षाबंधन के अवसर पर कभी भी राखी नही बंध पाई। सभी पुलिस कर्मी सूनी कलाई पर राखी बंधवाते समय भावुक हुए


हुआ मन परिवर्तन
इसी दृश्य को एक कैदी देख भावुक हो उठा और राखी बंधवाने की इच्छा जाहिर की आर्या शर्मा ने उसे राखी बांध कर चोरी न करने का संकल्प दिलवाया। भरी आंखों से लियो आर्या के सर पे हाथ रख संकल्प लिया।
लियो अंजू वर्मा,लियो शिवानी लियो एडवाजार हर्षा शर्मा ने इनको बांधी राखी–टी आई संजय पाठक, प्रधान आरक्षक शिवेंद्र शर्मा,आनंद चौधरी,भीम सिंह मंडलोई, नितिन कोरी,अरल सिंह सोलंकी, अमर प्रजापत, रमेश मोरे, सिकंदर खान, राजेन्द्र सहदेव, राजीव यादव,झानवारिया , अनिल शुक्ला जी सभी के द्वारा स्पार्कल टीम की सराहनीय पहल को साधुवाद दिया ।इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता नारायण फरकले, समाजसेवी प्रवीण शर्मा के साथ लियो स्पार्कल के कोषाध्यक्ष सिमरजीत सिंह बग्गा उपस्थित रहे।

Loading

Author

0

Related Post