Sat. Sep 14th, 2024

महाप्रबंधक रेलवे मुंबई, तथा डीआरएम भुसावल के नाम दिया ज्ञापन

  खंडवा,सद्भावना मंच द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर वर्तमान में जो लगे हैं को सही क्रम में क्रमबद्ध तरीके से परिवर्तन कर लगाने की मांग पिछले काफी समय से की जाती रही है। इस संबंध में जी एम तथा डीआरएम से चर्चा भी की गई तथा ज्ञापन भी दिए गए।इस मांग को रेलवे द्वारा स्वीकार कर लिए जाने पर मंच ने जी एम मुंबई तथा डीआरएम भुसावल एवं स्टेशन मैनेजर खंडवा को धन्यवाद देते हुए एक ज्ञापन स्टेशन मैनेजर जीएल मीना को दिया। इसके साथ ही मांग करते हुए साप्ताहिक सुपरफास्ट हमसफर ट्रैन कमलापति पुणे, तथा  हमसफर जबलपुर पुणे एक्सप्रेस ट्रैन को खंडवा में हाल्ट  देने की मांग की गई। इस अवसर पर मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, पूर्व अधीक्षक सुरेंद्र गीते, डॉ जगदीश चौरे, सुनील जैन, राधेश्याम साक्य, नारायण फरकले,एन के दवे,ललित चौरे, सुभाष मीणा आदि मौजूद थे।

Loading

Author

0

Related Post