खालवा(रिपोर्टर रामचन्द्र कासडे) मंगलवार को आदिवासी विकास खंड खालवा तहसील के ग्राम पंचायत गारबेडी गांव में अन्य समाज के लोगों द्वारा गांव की पडत शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिया गया था जिसमें सभी ग्राम एसटी समाज ने एवम आदिवासी समाज संगठन एवम ग्रामीणों ने मिलकर तहसील कार्यालय खालवा पहुंचकर तहसील खालवा को आवेदन सौंपा जिसमें सभी ने मिलकर कहा की यहां बहार से आकर जोर जबरदस्ती कर हमारे गांव की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है जो अनुचित है शासन प्रशासन के द्वारा इसे रोका जाए और यहां जमीन गांव के ग्राम वासियों के लिए उपयोग में लिया जाए इसे लेकर आवेदन सौंपा गया। रामाधार मार्को छोटेलाल पालवी, भूरा साठे,पेशा एक्ट कमेटी अध्यक्ष मांगीलाल पाटिल, पेशा एक्ट उपाध्यक्ष गारबेडी, महेंद्र कुमार बढ़ाई जयस संरक्षक,अंकीत,शिव धुर्वे,एवं भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।