Thu. Sep 12th, 2024

वरिष्ठ पत्रकार अनंत माहेश्वरी का निधन पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

खंडवा।। वरिष्ठ पत्रकार श्री अनंत महेश्वरी का शनिवार खंडवा स्थित निवास पर ह्रदय गति रुक जाने से निधन हो गया उनके निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर है। उनके निधन की खबर पाकर खंडवा जिला सहित मध्य प्रदेश के पत्रकार, समाजसेवी व राजनेता शोक संवेदना प्रकट कर रहे हैं। श्री अनंत महेश्वरी बेबाक, निर्भीक पत्रकार व जिंदादिल इंसान के तौर पर जाने जाते थे। लंबे अरसे से सेवारत अनंत महेश्वरी ने न केवल मीडिया बल्कि समाज के लिए प्रेरक का काम भी किया हैं। परमात्मा उनकी आत्मा को शांति देवे और अपने श्री चरणों में स्थान दें ओम शांति

Loading

Author

0

Related Post