Sun. Sep 15th, 2024

रेलवे स्टेशन को लेकर डीआरएम भुसावल के नाम दिया ज्ञापन

खंडवा, सद्भावना मंच द्वारा डीआरएम तथा स्टेशन मैनेजर अरविंद साहा, स्टेशन कमर्शियल मैनेजर शर्मा, से चर्चा कर ज्ञापन देते हुए खंडवा स्टेशन प्लेटफार्मो पर काफी समय से बंद पड़े हुए वाटर एटीएम की शिकायत की डीआरएम को की गई है तथा शीघ्र चालू करने की मांग की गई। स्टेशन पर पानी को लेकर लूटपाट मची हुई है। सरेआम आरओ वॉटर की बोतले डुप्लीकेट तथा मनमाने दाम पर बेची जा रही है। इस तरह के लूट को तुरंत बंद किया जाए। अन्यथा मंच द्वारा पांचनामे भी बनाए जाएंगे। साथ ही अमानक खाद्य सामग्री की एवं वसूले जा रहे मनमाने दाम को भी रोका जाए। सद्भावना मंच जनहित में तथा यात्रियों के हित में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग करता है।

इस अवसर पर मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन, उपाध्यक्ष आनंद तोमर, नेता प्रतिपक्ष मुल्लू राठौर, सुरेंद्र गीते, गणेश भावसार, पार्षद मोइन खान, ललित चौरे, एन के दवे ,डॉ एम एम कुरैशी, सुभाष मीणा,राधेश्याम साक्य आदि मौजूद थे।

Loading

Author

0

Related Post