जावर।। खण्डवा,जिला अधीक्षक मोहदय के निर्देशन में जावर थाना प्रभारी जे पी वर्मा और उनकी टीम द्वारा लगातार की जा रही है,, कार्यवाही जिसमे थाना क्षेत्र में अपराधिक मामलों में फरार आरोपी और अन्य धाराओं में जिनके खिलाफ थाने में कानूनी मामले पंजीबद्ध है।।उन्हें खिलाफ थाना प्रभारी द्वारा लगातार कार्यवाही चल रही है।
आज दिनांक 08.09.2024 को माननीय जे एम एफ सी महोदय न्यायालय खंडवा के प्रकरण क्रं 1471/2010 व थाना जावर के अप क्रं 59/2002 धारा 294,332,353,186 भादवि में जारी स्थाई गिरफ्तारी वारंटी आरोपी मुकेश पिता वंशीलाल जाति बलाही उम्र 37 वर्ष निवासी धरमपुरी को ग्राम खिडकली थाना शील डायगर जिला ठाणे महाराष्ट्र से का वा प्रआर 523 नरेन्द्र सिंह गुर्जर, कावा प्रआर 386 शिवाजी भास्कले, आरक्षक 438 सुरेश वास्कले, महिला आरक्षक 789 पूजा मालवीय द्वारा गिरफ्तार कर थाना जावर लेकर आये ।