जावर।। श्रीमान पुलिस अधीक्षक खंडवा के निर्देशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय खंडवा व श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय खंडवा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गंगाप्रसाद वर्मा एवं थाना के बल द्वारा अवैध शराब को जप्त किया गया।
कार्यवाही – मुखिबर सूचना पर ग्राम शिवना में धनसिंह दरबार के खेत के सामने अमलपुरा रोड पर आरोपीगण 1. संदीप पिता श्याम जासवाल जाति कलाल उम्र 30 साल निवासी ग्राम अमलपुरा व 2. नीरज पिता बब्बनराव जाति मराठा उम्र 20 साल निवासी ग्राम अमलपुरा को एक सफेद रंग की महिन्द्रा वेरिटो कार क्रं MP 12 CA 2273 में अवैध शराब का परिवहन करते पाया गया , जिनकी कार से 08 पुष्टे की पेटियो में कुल 400 देशी प्लेन शराब के क्वाटर कुल 72 बल्क लीटर कीमती 28000/-रु एवं 01 पुष्टे की पेटी में 24 टीन दबंग कम्पनी की बीयर कुल 12 बल्क लीटर कीमती 3120/-रु अवैध शराब कुल 84 बल्क लीटर एवं वेरिटो कार क्रं मप्र कॉल 2273 जप्त की गई।