डॉक्टर द्वारा मरीजों को जांच करवाने के लिए प्राइवेट पैथोलॉजी पर भेजा जा रहा
खंडवा। एक तरफ सरकार की माने तो स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर काफी सजग नजर आ रही है। वहीं सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी यहां पर आम नागरिक परेशान नजर आ रहा है। शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय में कई करोड़ रुपए की मशीने जाँच हेतु लगाई गई है। सरकारी अस्पताल में होने के बावजूद भी यहां के डॉक्टर कमीशन खोरी करते नजर आ रहे हैं जिसमें नैदानिक केंद्र में संपूर्ण जांच होती है, किंतु मरीज को यहां पर पर्ची पर साफ शब्दों में लिखकर बाहर जांच करने को कहा जा रहा है जिसमें कमीशन खोरी की जा रही है। शिवसेना ने यह मुद्दा उठाया है कि इस तरह की कमीशनखोरी को बंद किया जाए नहीं तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा। गणेश भावसार ने बताया कि एक मरीज को डॉक्टर द्वारा बाहर के प्राइवेट क्लीनिक पर जांच करने हेतु लिखा गया जिसको लेकर एक मरीज द्वारा मुझे पर्ची उपलब्ध कराई गई है जिसमें बाहर की पैथोलॉजी पर जांच करने का लिखा गया है और वहां से कमीशन का यह धंधा जोरों पर चल रहा है। इस मुद्दे को लेकर शिवसेना आने वाले समय में आवाज उठाएगी। वहीं इस विषय में जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा कर इस मुद्दे पर प्रकाश डाला जाएगा जो जल्द ही आपके सामने होगा।