500 से अधिक ट्रैक्टर ट्राली के साथ 7हजार किसान पहुंचे खंडवा*
शहर के मुख्य मार्गों से फसलों को हाथों में लेकर पांच किमी पैदल रैली निकालते हुए पहुंचे कलेक्ट्रेट*
हजारों किसानों ने कलेक्टर में जमकर प्रदर्शन करते हुए किया घेराव
खंडवा : खरीफ की फैसले आने से पहले सोयाबीन कपास व मक्का की उपज के सही दाम मिले इसको लेकर संयुक्त कृषक संघ और जिले के 7 हजार से अधिक किसान करीब 500 ट्रैक्टर ट्राली और बैलगाड़ियों में बैठकर पांच किमी पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी करते हुए घेराव किया कलेक्ट्रेट का
दरअसल रबी के सीजन में शासन ने समर्थन मूल्य केन्द्रों पर उपज की खरीदी सख्त नियमों के साथ की थी और उपार्जन केंद्रों ने भी नियमों का हवाला देकर किसानों को उपज के साथ लौटा दिया था किसान शासन की है हठधर्मिता से परेशान थे इसी के चलते आज किसानों ने आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया है
वही किसानों ने बताया कि अपनी उपज को उपार्जन केंद्रों पर ना बेचते हुए उसे उपज मंडी में ही बेच दिया था ऐसे में किसानों को ना तो उपज का उचित मूल्य मिला ना सरकार के गोदामों में उपज का भंडारण हो पाया
खरिब के सीजन में उपज आने के बाद दोबारा यह स्थिति ना बने इसलिए जिले के किसान व किसान संगठनों ने आज प्रदर्शन किया है और समर्थन मूल्य पर उपज के दाम तय करने से पहले आंदोलन व प्रदर्शन कर सरकार को चेताया जा रहा है।