Sun. Sep 22nd, 2024

लोकायुक्त की खंडवा जिले में बड़ी कार्रवाई जनपद सदस्य महिला सहित पति को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार।

खंडवा -:खंडवा में इंदौर लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए महिला जनपद सदस्य और उनके पति को रिश्वत लेते पकड़ा है। जनपद सदस्य और उनके पति ने सरपंच से निर्माण कार्यों के एवज में 5% कमीशन की डिमांड की थी। एक मामले में 5 हजार रूपए दे चुके सरपंच ने बाकी के 15 हजार रूपए देने से पहले लोकायुक्त में शिकायत कर दी। जब वह 15 हजार देने गया तो गांव पहुंची लोकायुक्त ने जनपद सदस्य और उसके पति को रंगेहाथ पकड़ लिया।

लोकायुक्त डीएसपी श्री प्रवीण बघेल के मुताबिक जनपद सदस्य अनिताबाई और उनके पति हरेसिंह चौहान निवासी पिपलिया थाना मूंदी को आरोपी बनाया है। दोनों के खिलाफ लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस केस में पिपलिया ग्राम पंचायत के सरपंच रूप नारायण ने शिकायत की थी कि जनपद सदस्य अनीताबाई के द्वारा कमीशन की डिमांड की थी। ग्राम पंचायत के अंतर्गत तीन आंगनवाड़ी भवन तथा दो सामुदायिक भवन की स्वीकृति शासन ने दी है। जिनकी निर्माण एजेंसी स्वयं ग्राम पंचायत है। अनीता बाई खंडवा जनपद के वार्ड क्रमांक 2 की जनपद सदस्य हैं।

Loading

Author

0

Related Post