खंडवा।। ग्राम पंचायत अहमदपुर खैगाव में जन अभियान परिषद द्वारा नवांकुर संस्था एवं प्रस्फुटन समितियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नारायण फरकले ने बताया कि स्वच्छता से हमारा मन प्रसन्न रहता है।हम बिमारीयो से भी बचते है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी भी स्वयं अपने आसपास की सफाई करते थे। और हमें भी स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर सभी के सहयोग से हमारे गांव को साफ एवं स्वच्छ बना सकते है।
सरपंच ममता बाई वारंगा, सचिव दशरथ पटेल, पंच महेंद्र फूलमाली, विकासखंड समन्वयक राजकुमार मालाकार, आयुष विभाग के डॉक्टर सुधाकर, नवांकुर संस्था प्रभारी नारायण फरकले, मेंटर मूलचंद मौर्य, विद्याथी और ग्रामीणजन शामिल हुए।