Mon. Sep 23rd, 2024

राष्ट्रीय बेटी दिवस पर ख्याति प्राप्त बेटियों का किया गया सम्मान।

खंडवा, सद्भावना मंच द्वारा राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर थाई बॉक्सिंग में नेपाल श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया थाईलैंड में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता बालिका अक्षरा दागोड़े,अंतरराष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता में विजेता रही तपस्या सोनी, एवं कुश्ती में खेलो इंडिया में राष्ट्रीय विजेता रही पारुल चावरे, तथा मेघना चावरे जिसे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा नई दिल्ली में सम्मानित किया गया। साथ ही अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण समारोह में प्रस्तुति देने वाली मोक्षिता सरमंडल, लावण्या गुप्ता, रिद्धि व्यास, का सम्मान किया किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने की तथा सभी का हौसला अफजाई करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर मंच के पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, पूर्व अधीक्षक सुरेंद्र गीते, सुनील जैन ने भी संबोधित किया। योगेश गुजराती ने बालिकाओं के सम्मान में गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सुमित सोनी, अर्जुन दंगोड़े,आशीष सरमंडल, संस्थापक प्रमोद जैन,डॉ एम एम कुरैशी,गणेश भावसार,अर्जुन बुंदेला,एन के दवे, त्रिलोक चौधरी,अशोक परवानी तथा अन्य मौजूद थे।

Loading

Author

0

Related Post