खंडवा।। जावर थाना छेत्र मैं खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ,उप पुलिस अधीक्षक खंडवा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गंगाप्रसाद वर्मा एवं थाना के बल द्वारा गाँजे के पौधे को जप्त कर कार्यवाही की गई।
जिसमें आरोपी सोहन पिता रणजीत सिंह राजपूत ग्राम कोलगाँव के कपास लगे हुये खेत में से हरे पत्तीदार कलीदार छोटे बडे कुल 22 नग गाँजे के पौधे जिसका वजन 4 किलो 580 ग्राम निकला जिकती कीमती लगभग नब्बे हजार रुपये निकली उसे जप्त किया गया और आरोपी सोहन राजपूत के विरुद्ध अपराध क्रमांक 261/24 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई ।
इस सफलता मैं उप पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान, निरीक्षक गंगाप्रसाद वर्मा, उप निरीक्षक राजेन्द्र राठौर, सह उप निरीक्षक कैलाश तिवारी, प्रधान आरक्षक शिवाजी भास्कले, आरक्षक सुरेश वास्कले, आरक्षक सुरेश चौहान, आरक्षक राजेश पवार, आरक्षक आकाश शर्मा व महीला आरक्षक पूजा मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।