Sun. Oct 6th, 2024

सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान।

  खंडवा,सद्भावना मंच द्वारा मंच सदस्य सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों का कई पुरस्कार प्राप्त डीसीबी टीआई के के अग्रवाल  तथा एसआई श्रीकिशन राजपूत का साल श्रीफल से सम्मान किया गया। मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने कहां पिछले दिनों गृहमंत्री अमित शाह द्वारा एक समारोह में टी आई के के अग्रवाल को प्रशस्ति पत्र देते हुए उनकी प्रशंसनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा भी उन्हें कई जगह सम्मानित किया गया। एसआई एस के राजपूत का सेवाकाल भी काफी  प्रशंसनीय रहा। वह अपनी कर्तव्य निष्ठा के कारण सतत विगत करीब 15 वर्षों से एसपी ऑफिस में ही कार्यरत रहे। कार्यक्रम में सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर दोनों सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों ने अपने कार्यकाल के दौरान हुई प्रमुख घटनाओं एवं संस्मरणों का भावुक तरीके से वर्णन किया मंच के सभी सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं एवं स्वस्थ जीवन की कामना व्यक्त की

इसअवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, पूर्व अधीचक सुरेंद्र गीते, सेवानिवृत पुलिस अधिकारी के के अग्रवाल अग्रवाल, श्रीमिशन राजपूत, के के मनसारे, सुनील जैन डॉ जगदीश चौरे, डॉ एमएम कुरैशी, एन के दवे, कैलाश शर्मा, अशोक पारवानी, नारायण फरकले, अर्जुन बुंदेला सुभाष मीणा सीमा राजपूत, आकांक्षा सिसोदिया, आदि मौजूद थे।

Loading

Author

0

Related Post