खालवा मे किसानों में दिखाई जागरूकता पकड़ा था नकली खाद से भरा वाहन
खंडवा।। नकली खाद बनाकर बेचने वाले जिले में सक्रिय है और किसानों के घर घर जाकर खाद की बुकिंग कर रहे हैं। पूर्व में भी किसानों द्वारा कहीं बार जवाबदारी विभाग को अवगत भी कराया लेकिन नकली खाद वालों को कोई फर्क नहीं पड़ता। अभी कुछ दिन पूर्व खालवा क्षेत्र में किसानों की जागरूकता से एक नकली खाद से भरा पकड़ा था जिसमें डीएपी की जगह काली रेत भरी हुई निकली। खंडवा जिले के खालवा आदिवासी ब्लाक में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों और किसानों ने इफको प्रधानमंत्री जन उर्वरक परियोजना के तहत भारत लिखा हुआ नकली खाद देर रात पकड़ा था और किसानों ने जमकर हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। डीएपी से भरी पिकअप क्रमांक एमपी 12 – 1702 को किसानों ने खालवा थाने में ड्राइवर के साथ जब्त करवाया वही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार वीके यादव मौके पर पहुंचे थे।
किसानों ने बताया था कि हम लोग पिछले तीन-चार दिन मामले की रेकी कर रहे थे। आज नगर में नकली खाद ले जाते पकडा है। और आदिवासी ब्लॉक खालवा के गांवगांव में नकली खाद बिक रही है यह डीएपी की बोरे में रेत है यह बात खुद नायब तहसीलदार यादव ने भी मौके पर मानी थी।कृषि विभाग और राजस्व विभाग द्वारा सैंपल लिए गए थे। जिसकी जांच कराई जाएगी जांच में डीएपी नकली पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
जिले में इस तरह के नकली खाद के कहीं एजेंट बनकर घूम रहे हैं जो किसानों के घर-घर जाकर खाद बुकिंग कर पहुंचते हैं। किसानों ने कहा जवाबदार विभाग इस तरह से नकली खाद बेच रहे नकली फर्जी कंपनियां के एजेंटो को चिन्हित कर कार्रवाई करें।