रिपोर्ट अनवर मंसूरी
खंडवा।। खंडवा जिले के एक छोटे से गांव कोटवाडा की वैष्णवी राठौड़ पिता भारत सिंह राठौड़ ने थाईलैंड (बैंकॉक) में आयोजित साउथ एशियन योग स्पर्धा मैं भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल हासिल कर खंडवा जिले और अपने गांव कोटवाडा सहित देश का नाम किया रोशन किया है। पदक जीतने के बाद वैष्णवी राठौर ने कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ। जानकारी देते हुए पिंटू सिसोदिया ने बताया कि इस उपलब्धि पर समाजजन परिवार एवं जिले वासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।