त्योहारों के आते ही शहर में बड़ी मात्रा में नकली मावे के कारोबार की आशंका?
खंडवा। दीपोत्सव का पर्व जिस तरह नजदीक आ रहा है उसी तरह मिठाई बनाने की सामग्री की मांग बढ़ती जा रही है। पर्व से पूर्व ही अन्य प्रदेशों एवं जिलों से बड़ी तादाद में मावा व्यापारी बुलाकर स्टॉक कर लेते हैं एवं दीपावली के पूर्व ही मिठाई तैयार करने का कार्य शुरू हो जाता है। कहीं यह मिठाई शहरवासियों की सेहत ना बिगाड़ दे। इस ओर खाद्य औषधि विभाग खानापूर्ति के नाम पर पिछले वर्ष की तरह ही सिंपल लेकर कागजी खानापूर्ति करेगा।
उक्त टिप्पणी करते हुए सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कहा कि खाद्य औषधि विभाग फि र खाना पूर्ति के नाम पर छोटे.मोटे व्यापारियों पर कागजी खानापूर्ति कर इतिश्री कर लेंगे। यह विभाग स्वास्थ्य विभाग के अधीन आता है लेकिन इस विभाग का कार्यालय सीएमएचओ कार्यालय से अलग हटकर जिला पंचायत के कंपाउंड के एक कोने से संचालित हो रहा है। जो सोचनीय पहलू है। पूर्व में इस विभाग के एक अधिकारी को लोकायुक्त कार्यवाही के अंतर्गत पकड़ा गया था एवं इस पद अन्य जो अधिकारी रहे हैं वह विवादों में ही ज्यादा समय रहे हैं। श्री जैन ने आगे कहा कि कहीं ऐसा ना हो की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड हो फू ड प्वाइजनिंग की कोई घटना ना हो जाए।जिला स्वास्थ्य अधिकारी ध्यान दे l