Sat. Nov 16th, 2024

भाजपा नेता से मांगी रिश्वत लोकायुक्त ने किया ट्रैप

ग्राम पंचायत बामनगांव आखई के रोजगार सहायक राजू हिरवे को ₹2000 की रिश्वत लेते पकडा

रिपोर्ट अनवर मंसूरी
खंडवा।।भाजपा नेता से भवन किश्त की राशि मे रिश्वत मांगने वाले रोजगार सहायक को लोक आयुक्त की टीम ने रंगे हाथो दबोच लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक बसंत भगोरे के अनुसार वह ग्राम पंचायत बामनगांव आखई में माननीय सांसद निधि से स्वीकृत पांच लाख के मांगलिक भवन निमार्ण का कार्य कर रहा है जिसकी दूसरी किस्त की राशि जारी होनी थी दूसरी किस्त की राशि जारी करने के ऐवज में ग्राम पंचायत बामन गांव के रोजगार सहायक राजू हिरवे के द्वारा ₹6000 की रिश्वत मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत आवेदक बसंत भगोरे द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त राजेश सहाय के समक्ष की गई थी उक्त शिकायत का सत्यापन कराया गया बातचीत के दौरान दूसरी किस्त जारी करने के एवज में ₹2000 में लेनदेन तय हुआ जिस पर सोमवार को आरोपी रोजगार सहायक राजू हिरवे को ₹2000 की रिश्वत राशि लेते हुए जनपद पंचायत कार्यालय के बाहर स्थित चाय की दुकान के सामने रंगे हाथ ट्रैप किया गया है भ्र. नि. अ.2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही अभी जारी है

Loading

Author

0

Related Post