Tue. Nov 19th, 2024

उदय सामाजिक न्याय विकास संस्थान धरमपुरी युनिट द्वारा बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

खंडवा उदय सामाजिक न्याय विकास संस्था द्वारा 5 गांव के बाल समूह व बाल शिक्षा सहयोग केन्द्र के 188 बच्चे उपस्थित रहे। कुल उपस्थित सदस्य संख्या 200 रही। कार्यक्रम मैं पधारे मुख्य अतिथि जावर थाना प्रभारी जी पी वर्मा, सुरेश वास्कले कांस्टेबल काव्या मैडम, धरमपुरी के सरपंच मनोज दानल, पैरालीगल वॉलेंटियर नारायण फरकले, यूनिसेफ से राहुल राठवे सर उपस्थित रहे।कॉन्वेंट से सिस्टर प्रमिला, स्टॉफ व बाल मित्र उपस्थित रहे। पैरा लीगल वालंटियर नारायण फरकले ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की जानकारी देते हुए पाक्सो एक्ट,बाल, चाईल्ड लाइन बाल विवाह सायबर सेल, आदि की महत्वपूर्ण जानकारी दी।


बच्चों ने 3 नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए जिसमें द्वारा मोबाइल के दुष्प्रभाव, अधिकार, बाल श्रम, मानव तस्करी को समझाया, साथ ही बच्चों ने डांस भी प्रस्तुत किया।राहुल राठवे सर ने बच्चों को बाल दिवस के बारे में बताया अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए अनुशासन होना बहुत आवश्यक है, सुरक्षित असुरक्षित स्पर्श, बुरी आदतों से दूर रहने, पोषण आहार घर पर बना खाना खाने बाहर के खाने से बचने के लिए समझाया गया। बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में बताया इस अवसर पर बच्चों की भी पंचायत में बाल सभा होगी जिसमें बच्चे अपनी गांव के लिए अपनी बात रख सकेंगे यह कार्य बच्चों के सहभागिता के अधिकार में शमिल किया गया है।
बच्चों को बाल दिवस पर जवाहरलाल नेहरू जी के बारे में बताया व अच्छे से पढाई करने व अपना लक्ष्य बनाने के लिए प्रेरित किया।
जावर थाना प्रभारी श्री वर्मा द्वारा बच्चों को सुरक्षित व सावधान रहने के लिए समझाया कि बच्चे कहीं अकेले नहीं जाएं, किसी अपरिचित व्यक्तियों से डरे नहीं उनसे बात करें,हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया व बाल दिवस की शुभकामनाएं दी।
काव्या मैडम द्वारा बच्चों को बाल दिवस व अपने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।कार्यक्रम का संचालन तबस्सुम ख़ान द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका प्रमिला द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद किया गया।

Loading

Author

0

Related Post