Wed. Nov 27th, 2024

खेड़ी क्षेत्र की सफल एवं बहुचर्चित संस्था जीनियस पब्लिक स्कूल में किया गया पौधारोपण।।


खंडवा खेड़ी – क्षेत्र की सफल संस्था जीनियस स्कूल जो की इंग्लिश मीडियम में अनेक आयाम स्थापित कर चुकी है, स्कूल के आधा एकड़ ग्राउंड में सभी बच्चो एवं समस्त स्टाफ के द्वारा विभिन्न प्रकार के पेड़/पौधे लगाये गए। पौधारोपण कार्यक्रम में स्कूल डायरेक्टर श्रीमान कमलेश वर्मा व स्कूल प्राचार्या कल्पना वर्मा भी शामिल रही, पौधारोपण से जीनियस ग्राउंड एक भव्य रूप में दिखा, पौधारोपण कार्यक्रम के बाद स्कूल प्राचार्या ने समस्त बच्चो को अपने जीवन में पेड़ो के महत्व को समझाया।।

Loading

Author

0

Related Post