खेड़ी – खेड़ी में जीनियस पब्लिक स्कूल में 26 नवंबर के दिन संविधान दिवस के उपलक्ष पर जीनियस स्कूल के बच्चो एवं समस्त स्टाफ व प्राचार्या के द्वारा संविधान के पथ पर चलने का दृढ़ संकल्प लिया, इस अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। अंत में स्कूल प्राचार्या श्रीमती कल्पना वर्मा ने सभी बच्चो को संविधान के बारे में समझाया, अंत में ‘हिंद जय भारत’ को नारे से सारा जीनियस ग्राउंड महक उठा।।