Fri. Dec 6th, 2024

सी एम राइज शा.उ.मा.वि.जावर की बालिका दिक्षा एवं बालक रेहान ने इंदौर संभाग की टीम में हिस्सा लेकर सहभागिता की।

जावर ।। 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 में U-19 वर्ष बालक/बालिका की प्रति. सारंगपुर जिला राजगढ़ में दिनांक 3 दिसंबर से 6 दिसंबर 2024 तक आयोजित हुई। जिसमें सी एम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जावर की बालिका दिक्षा सुखराम गोलकर एवं बालक रेहान अनवर मंसूरी ने इंदौर संभाग की टीम में हिस्सा लेकर सहभागिता की। इस प्रतियोगिता में इंदौर संभाग की बालिका दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दोनों खिलाड़ियों की सहभागिता पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी एस सोलंकी सर, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री पीयूष डी डोंगरे सर, प्राचार्य श्रीमती दीपिका साकल्ये, खेल शिक्षिका श्रीमती संध्या मौर्य एवं समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्ति कर आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।

Loading

Author

0

Related Post